Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी इधऱ से उधर होंगे। फ्रेंचाइजियों के पास अपने दिग्गज व स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़े रहने के लिए रिटेंशन व राइट टू मैच के विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने नियमों का ऐलान कर दिया है।
6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें
बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल के अनुसार फ्रेंचाइजी रिटेंशन के माध्यम से या राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड विकल्प का उपयोग करके अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है।
🚨 IPL RETENTIONS PRICE CAP. 🚨
1st retention – 18cr.
2nd Retention – 14cr.
3rd Retention – 11cr.
4th Retention – 18cr.
5th Retention – 14cr.---विज्ञापन---– 5 Retentions and 1 RTM Card for IPL 2025 Auction. (Sports Tak). pic.twitter.com/jT4GVRqjIt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
तय हुई तारीख
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया है। इस समयसीमा के भीतर सभी फ्रेंचाइजियों को अपने सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम बताना होगा।
ICYMI: The franchises have until 5 PM on October 31, 2024 to finalise and submit the list of retained players ahead of the auction.https://t.co/SnzE8xExjL#IPL2025 pic.twitter.com/lb5hs4S3I9
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 29, 2024
क्या होंगे रिटेंशन के नियम
बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन की नई गाइडलाइन के तहत आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर टीम इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करती हैं तो वह राइट टू मैच का इस्तमाल कर सकती हैं। ये संयोजन आईपीएल फ्रेंचाइजी की अपनी सोच पर है। हालांकि इन 6 खिलाड़ियों में विदेशी व भारतीय क्रिकेटर कोई भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- बल्लेबाजी में फ्लॉप, गेंदबाजी में हिट ये खिलाड़ी, एक ही टेस्ट में 2 बार शून्य पर आउट होने बाद झटके 10 से ज्यादा विकेट
इंटरनेशनल मैच खेलने पर कैप्ड खिलाड़ियों में होगी गिनती
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई की ओर से ये भी कहा गया है कि 31 अक्टूबर या उससे पहले इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कैप्ड प्लेयर माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- बोल्ड होने पर भी बल्लेबाज आउट नहीं? जान लें क्रिकेट का ये भी नियम
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद रोचक हुआ WTC Points Table, टीम इंडिया को कितना खतरा?