Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शॉ को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी तक नहीं दिखाई। शॉ के करियर का ग्राफ बेहद तेजी से नीचे गिर रहा है। खराब फॉर्म के साथ-साथ बढ़ता वजन और फिटनेस को लेकर भी भारतीय बल्लेबाज की जमकर आलोचना हो रही है। हर कोई शॉ को खुद पर फोकस करने की सलाह दे रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का भी बयान सामने आया है।
‘दूसरे कांबली मत बनो शॉ’
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, “पृथ्वी शॉ साहब अपने आप को सुधारो। आप इस समय अभी सिर्फ 23-24 साल के ही हैं। मेरे बेटे की उम्र के हो। क्रिकेट पर फोकस कीजिए। दूसरे विनोद कांबली मत बनो। मुझे दर्द होता है, क्योंकि आप एक क्रिकेटर हैं। आप हमारी फैमिली से हैं। खुद में सुधार करो मेरे बच्चे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। खुद पर विश्वास रखो। मैदान पर जाओ और दमदार प्रदर्शन करके दिखाओ। कड़ी मेहनत कभी भी खराब नहीं जाती है।” शॉ काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
There’s so much hate on Prithvi Shaw on internet but the reason is he himself. We have all have seen the beginning days. The stance and stroke making resembled the great Brain Lara.
Being Fit is not just important in sports. It’s quintessential. What a waste of potential. pic.twitter.com/khA4mu0pBZ— Coach Vibhav (@Coach_Vibhav) December 8, 2024
---विज्ञापन---
Has anyone noticed Prithvi Shaw’s game these days? 💔
Ravi Shashi saw Sachin, Lara and Sehwag in Prithvi Shaw. Did the rest of the people see glimpses of Vinod Kambli? #vinodkambli #prithvishaw pic.twitter.com/hCV5BsrGtu
— Taju Deora (@Tajudeora96) December 4, 2024
सैयद मुश्ताक अली में भी फ्लॉप शॉ
पृथ्वी शॉ का बल्ला सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अब तक पूरी तरह से खामोश रहा है। शॉ शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। शॉ ने टूर्नामेंट में खेले अब तक छह मैचों में सिर्फ 130 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं निकल सका है। इससे पहले भी खेले गए घरेलू मैचों में भी भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खराब अनुशासन की वजह से शॉ को बीच में मुंबई की टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था। शॉ अपनी फिटनेस और वजन को भी मेंटेन रखने में नाकाम रहे हैं। सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम की ओर से अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था।