Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम, उनके पूर्व क्रिकेटर और फैंस बड़े-बड़े सपने देख रहे थे। यहां तक कि कुछ पूर्व क्रिकेटर तो पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने तक की भविष्यवाणी कर चुके थे, लेकिन महज 6 दिनों के अंदर ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी के सपनो को तोड़ दिया है। वहीं, अब अपने द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर की गई भविष्यवाणी पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने माफी मांगी है।
शर्मिंदा हुए बासित अली, मांग रहे माफी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कहा था कि पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचेगी और लाहौर में टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी, लेकिन लगातार 2 मैच हारने के बाद पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसको लेकर अब बासित अली ने अपने यूट्यूब पर बोलते हुए कहा कि “मैं यह कहने के लिए माफी चाहता हूं कि फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान इस तरह खेलेगा। मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत टूर्नामेंट पर हावी रहे और इसे जीते। अगर साउथ अफ्रीका और भारत फाइनल खेलते हैं, तो यह अच्छा होगा क्योंकि यह टी20 विश्व कप फाइनल जैसा होगा।”
Basit ali on fire 😭#ChampionsTrophy2025 #PAKvNZpic.twitter.com/tJ1CZ85pq5
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) February 20, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा नया बवाल, 100 पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त
टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने 2 मैच भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लगातार 2 मैचों में मिली हार के साथ पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।
Hassan Cheema used to host a football show, and now he’s selecting the Pakistan Cricket Team [Basit Ali]pic.twitter.com/2xKdIrBOaI
— Waheed Malik (@WaheedMalik93) February 25, 2025
हेड कोच पर गिरेगी गाज!
भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से बदलाव की लहर उठती हुई दिखाई दे रही है। कई रिपोर्ट्स सामने निकलकर आ रही है कि टीम के हेड कोच आकिब जावेद को हटाा जा सकता है। इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, इस दौरे से पहले पाकिस्तान टीम को नया हेड कोच मिल सकता है।