---विज्ञापन---

Bangladesh Violence: बंगाली हिंदू, पूर्व कप्तान और रिकॉर्डधारी क्रिकेटर, कौन हैं लिटन दास? जिनके घर को लेकर किया जा रहा बड़ा दावा

Liton Das Cricketer Bangladesh Violence: बांग्लादेश के क्रिकेटर लिटन दास के घर को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों ने उनके घर को आग लगा दी है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 6, 2024 19:00
Share :
Liton Das Cricketer
Liton Das Cricketer

Liton Das Cricketer Bangladesh Violence: बांग्लादेश में इस वक्त हिंसा की आग भड़की हुई है। आरक्षण कानून की वजह से भड़की हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। जगह-जगह आगजनी और हिंसा ने पूरे देश का माहौल खराब कर दिया है। राजधानी ढाका में ही अकेले 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस सब के बीच मंगलवार को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के साथ ही लिटन दास के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि लिटन दास के घर को आग नहीं लगाई गई है। सोशल मीडिया पर मशरफे के घर को ही लिटन का घर बताकर झूठा दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं लिटन दास कौन हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं का क्या हाल है।

बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था लिटन दास का जन्म 

29 साल के लिटन दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर में हुआ था। लिटन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। अभी वे टीम में विकेटकीपर और ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाते हैं। बंगाली हिंदू परिवार में जन्मे लिटन दास 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 2007-08 में बांग्लादेश अंडर-15 का प्रतिनिधित्व किया था।

ये भी पढ़ें: 4 बार की वर्ल्‍ड चैंप‍ियन अंत‍िम 5 सेकंड में ढेर, व‍िनेश ने आख‍िर कैसे कर द‍िखाया ओलंप‍िक का सबसे बड़ा उलटफेर

लिटन अब तक बांग्लादेश के लिए 41 टेस्ट, 91 वनडे और 89 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। दास के नाम बांग्लादेश के वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2020 में 175 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा लिटन दास कई टी-20 लीग में भी खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सुपर 8 के मुकाबले में 54 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: ‘भारत के दलाल…’, भीड़ ने पीट-पीटकर की युवकों की हत्या; ब्रिज से लटका दिए शव…जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

9 मैचों में कर चुके हैं कप्तानी

लिटन दास को बांग्लादेश की कप्तानी करने का भी मौका मिला। लिटन को तमीम इकबाल के अचानक संन्यास के बाद बांग्लादेश की कप्तानी करने का मौका मिल चुका है। हालांकि बाद में तमीम ने संन्यास का फैसला वापस ले लिया था। उन्होंने 2021 से 2023 तक 9 मैचों में कप्तानी की। इसमें 4 दिसंबर 2022 को खेला गया मैच भी शामिल है। जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें:Bangladesh Violence: मां-बाप और तीन भाइयों की हुई हत्या, 2 बार खुद पर जानलेवा हमला; ऐसी है शेख हसीना की कहानी

लिटन दास ने अपनी प्रेमिका देवश्री बिस्वास सोनचिता से 28 जुलाई 2019 को शादी की थी। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। देवश्री बांग्लादेश के मीरपुर में किसान परिवार में जन्मीं थीं। देवश्री और लिटन दास एक बेटी के माता-पिता हैं। नवंबर 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, लेकिन लिटन दास को लेकर किया जा रहा दावा फिलहाल झूठा साबित होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:फ‍िनलैंड..त्रिपुरा या द‍िल्‍ली! आख‍िर कहां हैं बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना? सामने आया बड़ा अपडेट

SOURCES
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 06, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें