---विज्ञापन---

खेल

कंफ्यूज हुआ विकेटकीपर, विपक्षी टीम को गिफ्ट में मिल गए 5 रन, नहीं देखा होगा क्रिकेट में ऐसा नजारा

BAN vs NZ: क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती है। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश में देखने को मिला है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 12, 2025 13:54
Bangladesh

Bangladesh A vs New Zealand A: बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले गए तीसरे अनऑफिसियल वनडे मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब घरेलू टीम के विकेटकीपर की एक हरकत ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। यहां नरुल हुसैन सही जगह नहीं खडे़ थे, जिसके बाद नियमों के अनुसार पेनल्टी की वजह से विपक्षी टीम को पांच रन दे दिए गए।

यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर में हुई, जब बांग्लादेश की ओर से इबादोत हुसैन बॉलिंग कर रहे थे। इस समय कीवी टीम 228 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी और उस समय राइस मैरियू और डेल फिलिप्स की कीवी जोड़ी क्रीज पर थी। यहां इबादोत की गेंद मैरियू ने छोड़ दी, जो सीधे जाकर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जाकर लग गई। हैरानी वाली बात यह है कि गेंदबाज की गेंद पकड़ने के लिए इबादोत स्लिप एरिया में खड़े थे। यही वजह है कि वो गेंद नहीं पकड़ सके, जिसके बाद उनकी टीम को पांच रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं ICC के नियम

बता दें कि एमसीसी के खेल के नियमों (28.3.2) के अनुसार, यदि गेंद किसी ऐसी चीज से टकराती है, जिसकी क्रिकेट के खेल में इजाजत नहीं है, तो इस सूरत में सामने वाली टीम को पांच रन मिलते हैं। इन चीजों में हेलमेट या टोपी शामिल है, जिससे फील्डर को गेंद रोकने की परमिशन नहीं है।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश से बैटिंग कराई। मेजबान टीम यहां 47.3 ओवरों में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए यासिर अली ने 63 जबकि नसुम अहमद ने 67 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए आदित्य अशोक ने तीन विकेट लिए, जबकि जेडन लेनॉक्स और बेन लिस्टर ने दो-दो विकेट लिए। कीवी टीम ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। डीन फॉक्सक्रॉफ्ट टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि डेल फिलिप्स ने भी 34 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला

First published on: May 12, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें