---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा 4 मैच का बैन, खाते में दर्ज 8 डिमेरिट पॉइंट्स

Towhid Hridoy Ban: बांग्लादेश के क्रिकेटर तौहीद ह्रदय की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां उन पर चार मैच का बैन लगाया गया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 28, 2025 09:37
Towhid Hridoy Ban

Towhid Hridoy Handed Four Match Ban: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक बार फिर से सुर्खियों में है, जहां बांग्लादेश के क्रिकेटर तौहीद ह्रदय पर चार मैच का बैन लगाया गया है। 24 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक बांग्लादेश के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 67 मैच खेले हैं और वह वर्तमान में चल रहे बशुंधरा ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग (DPDCL) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का नेतृत्व कर रहे थे।

---विज्ञापन---

हृदय पर लगा दस हजार टका का जुर्माना

हृदय पर पहले एक मैच का बैन लगाया गया था, लेकिन बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल सहित कई खिलाड़ियों द्वारा प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाने के बाद इस बैन को स्थगित कर दिया गया था। उनको खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। डीपीडीसीएल 2024-25 के नियमों के अनुसार, मैच रेफरी अख्तर अहमद ने उन पर दस हजार टका का जुर्माना और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा है।

हृदय पर लगा अंपायर की बात ना मानने का आरोप

उन पर मैच के दौरान मैदानी अंपायरों मोनिरुज्जमां टिंकू और अली अरमान राजोन, तीसरे अंपायर मुहम्मद कमरुज्जमां और चौथे अंपायर एटीएम इकराम द्वारा अंपायर के फैसले पर असहमति जताने का आरोप लगाया गया था। बीसीबी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘ह्रदय ने आरोप से इनकार किया है और पूर्ण अनुशासनात्मक सुनवाई में इसका विरोध करने का ऑप्शन चुना। हालांकि इसके बाद भी वह अंपायरों के ड्रेसिंग रूम में निर्धारित सुनवाई में उपस्थित होने में विफल रहे।’

बांग्लादेश के बल्लेबाज को बीसीबी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। लेवल 1 के अपराध के लिए न्यूनतम चेतावनी और अधिकतम 40,000 टका का जुर्माना या एक या दो डिमेरिट पॉइंटस दिए जाते हैं।

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 28, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें