---विज्ञापन---

खेल

Uttarakhand Premier League 2024: ओपनिंग सेरेमनी में रंग जमाएगा ये मशहूर पंजाबी सिंगर, बिखेरेगा अपने सुरों का जलवा

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है। इस लीग में आईपीएल के कई खिलाड़ी भाग लेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर सिंगर भी अपने सुरों का जलवा बिखेरने वाले हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 10, 2024 21:01

Uttarakhand Premier League 2024: 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है। इस लीग में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। उनके अलावा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी अपना दम-खम दिखाने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक गायक भी भाग लेंगे। वह अपनी सुरीली आवाज़ से फैंस को मनोरंजन करेंगे।

पंजाबी सिंगर का होगा जलवा

यूपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी सिंगर बी प्राक भाग लेने वाले हैं। उद्घाटन समारोह में देहरादून के लोग बी प्राक की अवाज का मजा फ्री में उठा सकते हैं। ओपनिंग सेरेमनी में फैंस के लिए एंट्री मुफ्त है। यूपीएल 2024 में कई टीमें भाग लेंगी। इसकी ओपनिंग सेरेमनी दोपहर 3 बजे देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है।

---विज्ञापन---

ये खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

यूपीएल टी-20 2024 में आकाश मधवाल, आदित्य तारे,कुणाल चंदेला, राजन कुमार, समर्थ रविकुमार, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी जैसे खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालने वाले हैं।

ये फ्रेंचाइजी बनेंगी हिस्सा

यूपीएल 2024 में टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। जिसमें पिथौरागढ़ हरिकेंस, यूएसएन इंडियंस, देहरादून वॉरियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, नैनीताल एसजी पाइपर्स और मसूरी थंडर्स जैसी टीमें भाग लेंगी।

कहां होगा लाइव प्रसारण?

टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 पर होगा। इसके अलावा फैन कोड पर भी यूपीएल 2024 की लाइव स्ट्रिमिंग होगी। स्टेडियम में जाकर मैच देखने वाले प्रशंसकों के लिए पेटीएम इनसाइडर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: IPL में गदर मचाने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

 

 

 

 

First published on: Sep 10, 2024 09:01 PM

संबंधित खबरें