Ayush Mhatre: भारत अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच 4 दिवसीय टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। 2 टेस्ट मैचों की खेली गई इस सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच खेल गया। इस मैच में भारत के उभरते हुए बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। म्हात्रे ने टेस्ट को टी-20 बना दिया और लगभग 158 की औसत के साथ शतक जमाकर महफिल लूट ली। म्हात्रे ने पहली पारी में भी अर्धशतक जमाया था। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में शतक जमाकर इंग्लैंड अंडर-19 के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
म्हात्रे की विस्फोटक पारी
दूसरी पारी में म्हात्रे ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका संभाली। हालांकि उनका साथ देने के लिए उतरे वैभव सूर्यवंशी खासा कमाल नहीं कर सके। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन म्हात्रे एक छोर से खड़े रहे। उन्होंने महज 80 गेंदों में ही 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी के दौरान म्हात्रे ने लगभग सभी गेंदबाजों के आगे खुलकर बल्लेबाजी की।
उन्होंने 157.50 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके के अलावा 6 छक्के भी जड़े। उन्होंने पहली पारी में भी 90 गेंदों में 80 रन बनाए थे। म्हात्रे की पारी अब चर्चा में आ चुकी है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर 5 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया था। भारत ने उनकी कप्तानी में 5 वनडे मैचों की खेली गई सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया, जबकि 2 टेस्ट मैच का नतीजा नहीं निकला।
– Hundred in the 1st Test.
– Hundred in the 2nd Test.AYUSH MHATRE ROARING FOR INDIA U19 IN THE YOUTH TESTS. 🇮🇳 pic.twitter.com/TjUxmhCzJI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
मैच हुआ ड्रॉ
इंग्लैंड अंडर-19 ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 81.3 ओवर में 309 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 58.1 ओवर में 279 रन ही बना सकी। वहीं अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 62 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिसके बाद भारतीय टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। इस तरह मुकाबले का नतीजा नहीं निकला और मैच ड्रॉ हो गया।