Ayush Badoni: दलीप ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मैच नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन की ओर से दूसरी पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने कहर ढा दिया। उन्होंने दोहरा शतक जमाकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। खास बात ये है कि बदोनी ने टेस्ट को वनडे बनाकर बल्लेबाजी की और बड़ा कारनामा हासिल कर लिया।
आयुष बदोनी ने ठोका दोहरा शतक
नॉर्थ जोन की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे आयुष बदोनी ने कमाल की बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने 222 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 223 गेंदों में 204 रनों की नाबाद पारी खेली।। बदोनी ने 13 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। उन्होंन 91.48 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। बदोनी ने पहली पारी में भी अर्धशतक जमाया था। उन्होंने 60 गेंदों में 63 रन बनाए थे।
Ayush Badoni 200 runs in 222 balls (12×4, 3×6) North Zone 652/4 #NZvEZ #DuleepTrophy #QF1 Scorecard:https://t.co/61CVsuVZZT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 31, 2025
मैच हुआ ड्रॉ
नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 405 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ईस्ट जोन पहली पारी में 230 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। दूसरी पारी में कप्तान अंकित कुमार ने 198 रनों की पारी खेली, जबकि यश ढुल ने भी 133 रन बनाए। नॉर्थ जोन ने 4 विकेट के नुकसान पर 658 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह मुकाबला ड्रॉ हो गया।