---विज्ञापन---

खेल

LSG के विस्फोटक बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में काटा गदर, डबल सेंचुरी ठोक मचा दिया तहलका

Ayush Badoni: आयुष बदोनी ने कमाल की बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। दलीप ट्रॉफी 2025 में उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 31, 2025 15:53

Ayush Badoni: दलीप ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मैच नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन की ओर से दूसरी पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने कहर ढा दिया। उन्होंने दोहरा शतक जमाकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। खास बात ये है कि बदोनी ने टेस्ट को वनडे बनाकर बल्लेबाजी की और बड़ा कारनामा हासिल कर लिया।

आयुष बदोनी ने ठोका दोहरा शतक

नॉर्थ जोन की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे आयुष बदोनी ने कमाल की बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने 222 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 223 गेंदों में 204 रनों की नाबाद पारी खेली।। बदोनी ने 13 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। उन्होंन 91.48 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। बदोनी ने पहली पारी में भी अर्धशतक जमाया था। उन्होंने 60 गेंदों में 63 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

मैच हुआ ड्रॉ

नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 405 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ईस्ट जोन पहली पारी में 230 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। दूसरी पारी में कप्तान अंकित कुमार ने 198 रनों की पारी खेली, जबकि यश ढुल ने भी 133 रन बनाए। नॉर्थ जोन ने 4 विकेट के नुकसान पर 658 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह मुकाबला ड्रॉ हो गया।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 31, 2025 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.