---विज्ञापन---

SL vs AUS: श्रीलंका ने चखा इतिहास की सबसे बुरी हार का स्वाद, कंगारुओं ने रच दिया सबसे बड़ा कीर्तिमान

sri Lanka vs Australia: श्रीलंका ने टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का स्वाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चख लिया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 1, 2025 16:18
Share :

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिा के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जी रही है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में श्रीलंका को टेस्ट इतिहास की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला पारी और 242 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 654/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रनों पर सिमट गई। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच पारी और 242 रनों के अंतर से अपने नाम कर श्रीलंका के नाम सबसे बड़ी हार दर्ज करा दी।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

पारी और 360 रन  बनाम   साउथ अफ्रीका 2002
पारी और 332 रन   बनाम   इंग्लैंड  1946
पारी और 259 रन   बनाम  साउथ अफ्रीका 1950
पारी और 242 रन   बनाम  श्रीलंका 2025*
पारी और 226 रन   बनाम  भारत, 1947

ख्वाजा और स्मिथ का कमाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 352 गेंदों में 232 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 चौके और 1 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा स्टिव स्मिथ ने भी इस मैच में अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए और 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा जोस इंग्लिस ने 102 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

श्रीलंका की ओर से पहली पारी में दिनेश चांदीमल ने 72 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं दूसरी पारी में भी जौफरी वैंडर्से 53 रन बनाने में कामयाब हुए थे। श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी खासा कमाल नहीं कर सका। यहीं वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार टेस्ट में धमाल मचा रही है। इससे पहले कंगारुओं ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। उसका सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 01, 2025 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें