---विज्ञापन---

खेल

‘डर’ की वजह से महज 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था यादगार डेब्यू

Will Pucovski: क्रिकेट की दुनिया के लिए एक बहुत चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 27 साल की उम्र में एक युवा क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 8, 2025 10:00
Will Pucovski Retirement

Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने महज 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर दुनिया को चौंका दिया है। भारत के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले पुकोवस्की के संन्यास की वजह कहीं ना कहीं उनके लगातार सिर में लगी चोट को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंट्री और कोचिंग की ओर रुख करेंगे।

पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था। विक्टोरिया में जन्मे इस बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 45 से ज्यादा का है। उनकी चोट की समस्या एक दशक से भी पहले की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल खेलते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया किस वजह से मिली हार

मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा- पुकोवस्की

पुकोवस्की ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘काश मैं बेहतर परिस्थितियों में खेल पाता। मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह साल वाकई बहुत मुश्किल रहा है, इसे जितना संभव हो सके, उतना सरल शब्दों में कहें तो। मुझे लगता है कि आपको पूरी यात्रा बताने के लिए मुझे कुछ घंटों की जरूरत होगी। लेकिन सरल संदेश यह है कि मैं अब कभी किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’

मैं अगले 15 साल और खेलना चाहता था- पुकोवस्की

उन्होंने आगे कहा, ’27 साल की उम्र में मेरे सामने बहुत कुछ है और मैं अपनी लाइफ में बहुत कुछ हासिल करना चाहता हूं। मैं अगले 15 साल और खेलना चाहता था और यह सब मुझसे छीन लिया गया, जो कि काफी बुरा है। कम से कम मुझे पता है कि मेरे सिर पर फिर से चोट नहीं लगेगी, लेकिन जब लक्षण जारी रहते हैं, तो यह काफी डरावना होता है।’

पुकोवस्की को 13 बार लगी सिर पर चोट

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी करते समय 13 बार सिर पर चोट लगी थी। विक्टोरिया के लिए अपने आखिरी मैच में पुकोवस्की को तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद पर चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैच के बीच में ही रिटायर होना पड़ा। मैच के बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल पैनल ने सिफारिश की कि वह अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए अपने युवा करियर को खत्म कर दें।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 08, 2025 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें