---विज्ञापन---

Pat Cummins की झोली में आई एक और बड़ी उपलब्धि, जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर जीता खास अवॉर्ड

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है, जहां उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 15, 2025 14:11
Share :
Pat Cummins

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है, जहां उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह खिताब साल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मिला है। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल दस साल बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब हासिल की। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ सालों को देखा जाए तो उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को लगभग हर आईसीसी खिताब जिताया है।

---विज्ञापन---

कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने बनाई फाइनल में जगह

उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फाइनल में भी पहुंचाया था। उन्होंने इससे साबित किया है कि चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो या कोई लीग, उनका जलवा हर जगह दिखता है। अब भी काफी लोगों का मानना है कि अगर टीम पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श की जगह उनको कप्तान बनाती, तो नतीजा कुछ और होता।

यह भी पढ़ें: क्या खराब प्रदर्शन के बाद भी Champions Trophy में ओपनिंग करेंगे बाबर आजम? हेड कोच ने दिया जवाब

कमिंस की कप्तानी में कंगारुओं ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हार गई थी, जो पर्थ में खेला गया था। इस मैच में टीम को 295 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए अगले चार में से तीन मैच जीते, जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे कमिंस

कमिंस 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है। इस मेगा इवेंट में कंगारू टीम की राह आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श भी नहीं अलग-अलग वजह से नहीं खेल रहे हैं। इतने खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा दिया है।

यह भी पढ़ें: CT 2025: 105 का औसत, हाहाकारी शतक भी शुमार, दुबई में खूब ‘हिटिंग’ करते हैं हिटमैन, बेमिसाल हैं आंकड़े

 

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 15, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें