Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 276 रनों से बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली थी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम काफी पीछे रह गई। हालांकि आखिरी मुकाबला गंवाने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने भी 106 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 55 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा। वहीं एलेक्स कैरी ने भी 37 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली।
155 रनों पर सिमट गई साउथ अफ्रीका
432 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 24.5 ओवर में ही 155 रनों पर सिमट गई। एडेन मार्करम ने 8 गेंदों में 1 रन बनाए, जबकि रियान रिकेल्टन के बल्ले से 12 गेंदों में 11 रनों की पारी निकली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे टेम्बा बावुमा ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए। वहीं टोनी डी जोरजी ने 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 49 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 साल के कूपर कोनोली ने 6 ओवर में 22 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।