AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: मिचेल स्टार्क ने एशेज में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने जो रूट का विकेट लेते ही एशेज में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर को एशेज की सीरीज शुरू हो चुकी है. इस बार एशेज की मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट से चोटिल होने के चलते बाहर हैं तो वहीं पहले टेस्ट में उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर होने जा रहा है, जहां तेज गेंदबाजों की तूती बोलती है. देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि 5 मैचों की इस एशेज सीरीज में इस बार कौन बाजी मारता है.
AUS vs ENG 1st Ashes Test Live: Where to Watch Live Streaming
एशेज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप मोबाइल पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं तो वहीं टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
AUS vs ENG 1st Ashes Test Live: Who Won Most Test Matches of Ashes
एशेज में बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. साल 2009-10 में इंग्लैंड ने आखिरी बार एशेज की सीरीज जीती थी, तो वहीं पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड को मैच जीते 47 साल बीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले पिछले 15 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 13 मैचों में हार का सामना किया है तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
AUS vs ENG 1st Ashes Test Live: What is Ashes Cricket?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज लगभग 143 साल पुरानी बताई जाती है. दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. साल 1882 में पहली बार एशेज शब्द का इस्तेमाल किया गया था और इसके बाद से ही ये एशेज सीरीज कहलाई जाने लगी.ये वही समय था जब इंग्लैंड को अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
AUS vs ENG 1st Ashes Test Live: Playing 11
इंग्लैंड – बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया – उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क की गेंद आग उगल रही हैं. उन्होंने पारी में लगातार तीसरा विकेट हासिल किया है. टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और स्लिप में कैच थमा बैठे. 9 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 39 रनों पर 3 विकेट
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 21 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे. इंग्लैंड का स्कोर 33 रन 2 विकेट के नुकसान पर
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट इस पारी में कमाल की लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्कॉट बोलैंड को निशाना बनाते हुए लगातार चौकों लगाए और तेजी से रन बटोर रहे हैं. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन.
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में पारी के पहले ओवर में 24 विकेट हो चुके हैं.
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. जैक क्रॉली बिना खाता खोले ही वापसी लौट गए हैं. मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्रॉली स्लिप में कैच थमा बैठे. डकेट और पोप की जोड़ी क्रीज पर
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार एशेज का पहला मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा. टीम के 2 प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इंजरी के चलते इस मैच से बाहर हैं. इंग्लैंड इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहेगा. सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.
AUS vs ENG 1st Test Live Cricket Score and Updates: एशेज का पहला मैच पर्थ के मैदान पर हो रहा है. इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद ही खराब नजर आ रहा है. आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 1978 में इस मैदान पर जीत हासिल की थी. नए ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
इंग्लैंड की टीम ने एशेज के पहले मुकाबले में टॉस जीत लिया है. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड










