---विज्ञापन---

TOPS स्कीम में शामिल खिलाड़ियों पर कैंची चलाने की तैयारी में भारत सरकार, फंडिंग में भी होगी कटौती

Paris Olympic Games 2024: ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने का सपना देख रहे कई भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां सरकार टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) के तहत आने वाले खिलाड़ियों की संख्या सीमित करने वाली है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 29, 2024 10:26
Share :

Paris Olympic Games 2024: ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने का सपना देख रहे कई भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां सरकार अपनी महत्वकांक्षी टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) में खिलाड़ियों की कटौती करने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक तौर पर पूरी मदद दी जाती है। सरकार ने यह फैसला पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने करने के बाद लिया है।

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारत की नई स्कीम के तहत ओलंपिक एथलीट को मिलने वाली सहायता राशि पर रोक लगाई जा सकती है। मौजूदा समय में ऐसे 300 एथलीट हैं जिन्हें TOPS स्कीम के तहत सरकार से आर्थिक रूप से मदद मिल रही है। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि नई नीति लागू होने से आर्थिक मदद मिलने वाले एथलीटों की संख्या आधी हो सकती है। इस पर फिलहाल तो कोई फैसला नहीं लिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: वानखेड़े में Ashwin रचेंगे इतिहास! इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे

मेडल के दावेदारों को ही मिलेगी मदद

सरकार जिस नियम को बनाने जा रही है, उसमें कोई एथलीट मेडल के कितने करीब पहुंच पाता है, इस आधार पर भी आर्थिक मदद देने का प्रावधान है। सुझाव दिया गया है कि किसी भी खिलाड़ी को इस स्कीम का हिस्सा तभी बनाया जाए, जब वो मेडल के लिए दमदार चुनौती पेश कर पाए। हालांकि इस सुझावों से मीटिंग में मौजूद कुछ सदस्य सहमत नहीं है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में एशियाई खेल और ओलंपिक के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू करने पर भी विचार किया गया है। इसके तहत कई एथलीट ऐसे हैं जो एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में पदक के दावेदार होते हैं लेकिन उनका दावा ओलंपिक में बेहद कमजोर होता है। ऐसे में इसको लेकर भी मीटिंग में बात की गई है।

ये भी पढ़ें:- कंगारू कप्तान की खूबियां गिनाने लगा भारतीय ऑलराउंडर, शुरू होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 28, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें