Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव पहली बार एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। पिछली बार की एशिया कप विजेता टीम इंडिया को इस बार भी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं टीम इंडिया किस दिन इस टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू करेगी वो तारीख भी सामने आ चुकी है।
इस दिन शुरु होगी टीम इंडिया की प्रैक्टिस
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के साथ होगा। वहीं टीम इंडिया 5 सितंबर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास एशिया कप की तैयारियों के लिए 5 दिन का समय होगा। वहीं भारतीय टीम 7 महीने के बाद टी20 मैच खेलने उतरने वाली है।
🚨 Practice session in Dubai from September 5🚨
— alekhaNikun (@nikun28) August 21, 2025
India will start their #AsiaCup2025 preparation from September 5 in Dubai.
(RevSportz)
Much important tournament for @surya_14kumar . pic.twitter.com/DFIdCFT8QA
टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के साथ फरवरी में खेला था। इसके बाद से कोई इंटरनेशनल टी20 मैच भारतीय टीम ने नहीं खेला। इस बार कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार एशिया कप में खेलने वाले हैं। वहीं हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली है क्योंकि ये खिलाड़ी भी इंजरी और सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करेगा।
दुबई में करेगी टीम इंडिया प्रैक्टिस
टीम इंडिया को शुरुआती 2 मैच दुबई में ही खेलने हैं, ऐसे में टीम इंडिया भारत से पहले सीधे दुबई जाएगी और वहां खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी टीम इंडिया को 14 सितंबर को दुबई में ही खेलना है।
ये भी पढ़ें:-अश्विन ने पहली बार तोड़ी अपने संन्यास पर चुप्पी, बताई रिटायरमेंट की असली वजह