---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: पहले मैच के लिए टीम इंडिया की Playing 11, सुनील गावस्कर ने चुने ये 11 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा। इस मैच को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 20, 2025 11:37
Team India
Team India

Asia Cup 2025: एशिया कप 2024 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा, तो वहीं 10 सितंबर से टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलेगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी ये बड़ा सवाल है। वहीं पहले मैच को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

गावस्कर ने चुने ये 11 खिलाड़ी

शुभमन गिल के टी20 टीम में आने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और किन 11 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इसको लेकर अब सुनील गावस्कर ने यूएई के साथ होने वाले पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

---विज्ञापन---

गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह और शिवम दुबे को जगह नहीं दी है।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा। ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान के साथ होगा।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: ‘खिलाड़ी लाचार हैं…’ भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

First published on: Aug 20, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.