---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: एक साथ दुबई क्यों नहीं जाएंगे भारतीय खिलाड़ी? सामने आई बड़ी वजह

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एकसाथ दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आई है। टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 29, 2025 07:55
Team India
Team India

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग-कांग के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी। अब टीम इंडिया के दुबई पहुंचने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एकसाथ दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे।

क्यों एकसाथ दुबई रवाना नहीं होंगे खिलाड़ी?

बीसीसीआई ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी? अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई के लिए एकसाथ नहीं बल्कि अलग-अलग रवाना होंगे। दरअसल ये फैसला खिलाड़ियों की यात्रा सुविधा के लिए लिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि “4 सितंबर को सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया का पहला नेट सत्र 5 सितंबर को होगा। यात्रा सुविधा को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को उनके शहरों से दुबई के लिए उड़ान भरने को कहा गया है।”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि “अन्य इंटरनेशनल उड़ानों की तुलना में दुबई पहुंचने में कम समय लगता है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि पहले मुंबई आकर और फिर से दुबई के लिए उड़ान भरने का कोई मतलब नहीं है। जिसके चलते खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से उड़ान भरने के लिए कहा गया है।” इससे पहले जब टीम इंडिया किसी बड़े इवेंट के लिए दूसरे देश के लिए उड़ान भरती थी तो सारे खिलाड़ी मुंबई इकट्ठा होते थे और फिर वहां से उड़ान भरते थे।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को दुबई में खेलने हैं 2 मैच

भारतीय टीम को शुरुआती 2 मैच दुबई में खेलने हैं। पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: न सूर्यकुमार और न शुभमन गिल, वीरेंद्र सहवाग ने बताया कौन होगा टीम इंडिया का गेम चेंजर?

First published on: Aug 29, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.