Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग-कांग के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी। अब टीम इंडिया के दुबई पहुंचने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एकसाथ दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे।
क्यों एकसाथ दुबई रवाना नहीं होंगे खिलाड़ी?
बीसीसीआई ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी? अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई के लिए एकसाथ नहीं बल्कि अलग-अलग रवाना होंगे। दरअसल ये फैसला खिलाड़ियों की यात्रा सुविधा के लिए लिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि “4 सितंबर को सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया का पहला नेट सत्र 5 सितंबर को होगा। यात्रा सुविधा को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को उनके शहरों से दुबई के लिए उड़ान भरने को कहा गया है।”
India's likely playing 11 for upcoming Asia Cup
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) August 23, 2025
Abhishek Sharma
Sanju Samson (WK)
Subhman Gill
Surya Kumar (C)
Tilak Varma
Hardik Pandya
Axar Patel
Varun Chakraborty
Harshit Rana
Jaspreet Bumrah
Arshdeep Singh. pic.twitter.com/n80SJ96jOs
उन्होंने आगे कहा कि “अन्य इंटरनेशनल उड़ानों की तुलना में दुबई पहुंचने में कम समय लगता है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि पहले मुंबई आकर और फिर से दुबई के लिए उड़ान भरने का कोई मतलब नहीं है। जिसके चलते खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से उड़ान भरने के लिए कहा गया है।” इससे पहले जब टीम इंडिया किसी बड़े इवेंट के लिए दूसरे देश के लिए उड़ान भरती थी तो सारे खिलाड़ी मुंबई इकट्ठा होते थे और फिर वहां से उड़ान भरते थे।
टीम इंडिया को दुबई में खेलने हैं 2 मैच
भारतीय टीम को शुरुआती 2 मैच दुबई में खेलने हैं। पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: न सूर्यकुमार और न शुभमन गिल, वीरेंद्र सहवाग ने बताया कौन होगा टीम इंडिया का गेम चेंजर?