Asia Cup 2025 PAK vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया है। सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम ने 2 मैच खेल लिए है, जिसमें से सलमान आगा की अगुवाई वाली पाक टीम को 1 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में पाक टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं जीत के बाद कप्तान सलमान आगा ने पाकिस्तान टीम के रॉकस्टार का नाम बताया।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान सलमान आगा?
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी शानदार रही, जिसके चलते टीम को आसानी से जीत मिल गई। वहीं जीत के बाद कप्तान सलमान आगा ने कहा “मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूं। यह एक परफेक्ट मैच नहीं है। हमने तीन ओवर में चार विकेट गंवा दिए। इसके अलावा, यह एक परफेक्ट मैच था। हमें इन पर लगाम लगानी होगी। हमारे फील्डिंग कोच शेन मैकडरमॉट हमारे साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं। हमने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया है। हमारे खिलाड़ी मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: पाकिस्तान की जीत के बाद सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल हुई रोमांचक, टॉप पर टीम इंडिया
आगे उन्होंने कहा “शाहीन वाकई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारे लिए एक अनमोल रत्न हैं। वह एक मैच विनर हैं। आजकल के खेल की मांग के अनुसार हम कई ऑलराउंडरों को खिलाते हैं। मैं तलत को कई सालों से जानता हूँ। उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं। एक बल्लेबाज के तौर पर नवाज में बहुत क्षमता है। उम्मीद है कि दोनों आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। अबरार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जब भी हम मुश्किल स्थिति में होते हैं, मैं उनकी सलाह लेता हूं। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के लिए कई और सीजन तक इसी तरह खेलते रहेंगे।”
हुसैन तलत बने प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर हुसैन तलत ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए हसैन तलत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:-IND vs BAN Live Streaming: फ्री में कब और कहां देखें भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला, नहीं खर्च करने होंगे एक भी रुपये