Asia Cup 2025 Details: एशिया कप 2025 को लेकर धमाकेदार ऐलान देखने को मिल गया है। यह टूर्नामेंट हाल के समय में काफी चर्चा का विषय रहा है। भारत के इसमें हिस्सा लेने पर सवाल था, क्योंकि बीसीसीआई ने ढाका में एशिया कप से जुड़ी मीटिंग में शामिल होने से इंकार कर दिया था। अब एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आधिकारिक तौर पर एशिया कप को लेकर जानकारी दे दी है। यह टी20 प्रारूप में होगा।
एशिया कप 2025 का कब और कहां होगा आयोजन?
मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि एशिया कप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में देखने को मिलने वाला है। इसी बीच उन्होंने शेड्यूल (तारीख) का भी ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर 2025 से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, वहीं 28 सितंबर को इसका फाइनल आयोजित किया जाने वाला है। नकवी ने यह भी बताया कि जल्द ही डिटेल में शेड्यूल सामने आ जाएगा।
Asia Cup to be held from September 9-28 in the UAE, ACC President Mohsin Naqvi confirms. #AsiaCup pic.twitter.com/PwbfYLCOrl
— Vishesh Roy (@vroy38) July 26, 2025
---विज्ञापन---
कब होगा भारत vs पाकिस्तान?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा रहने वाले हैं। उम्मीद है कि यह दोनों टीमें ही फाइनल खेलती हुई नजर आएंगी। ऐसे में उनके बीच संभावित तौर पर तीन मैच देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को लीग स्टेज का मैच हो सकता है।
Asia Cup to be held from September 9-28 in the UAE, ACC President Mohsin Naqvi confirms. #AsiaCup pic.twitter.com/PwbfYLCOrl
— Vishesh Roy (@vroy38) July 26, 2025
एशिया कप में 8 टीमें लेंगी हिस्सा
एसीसी की ढाका में मीटिंग के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि कुल 8 टीमें एशिया कप में नजर आने वाली हैं। भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और UAE एशिया कप 2025 ट्रॉफी के लिए भिड़ती हुई दिखाई देने वाली हैं। इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। अगले 24 से 48 घंटे में टूर्नामेंट के हर मैच का शेड्यूल और वेन्यू सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट में जुड़ा ‘कलंक’, पहली बार बनाया शर्मनाक शतक