---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में 4 साल बाद लौटेगा धाकड़ ऑलराउंडर! IPL 2025 में मचाया था धमाल

एशिया कप 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं रिपोर्ट सामने आ रही है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में क्रुणाल पांड्या को शामिल किया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 12:34
Team India
Team India

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, जिसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी एशिया कप खेलते नजर आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अब फैंस की नजरें टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हैं।

---विज्ञापन---

वहीं रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में 4 साल बाद एक धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हो सकती है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ होगा।

क्रुणाल पांड्या की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने काफी घरेलू और आईपीएल मैच खेले हैं। आईपीएल 2025 में क्रुणाल पांड्या आरसीबी का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। क्रुणाल ने इस बार आरसीबी को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसके बाद अब उनकी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में क्रुणाल पांड्या आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। इस सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या ने 17 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 109 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रनों का रहा था।

First published on: Aug 07, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें