Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने जीत हासिल की, वहीं आज टीम इंडिया अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है। टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलने वाली है। टूर्नामेंट के पहले दिन सभी कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते उनको फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सूर्यकुमार यादव पर भड़के फैंस
अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से पहले सभी 8 टीमों के कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, इस दौरान कप्तानों ने सवालों के जवाब दिए। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में सूर्यकुमार को मोहसिन नकवी से हाथ मिलाते हुए देखा गया, जो फैंस को पसंद नहीं आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सूर्यकुमार यादव की आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव कितने स्पिनर्स को देंगे Playing 11 में मौका? ऐसा बनेगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन
सोशल मीडिया पर मेजर पवन कुमार ने सूर्यकुमार यादव की मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाने वाली तस्वीर को शेयर करके लिखा कि “हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों का असली चरित्र, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने आज हमारे दो बहादुरों को मार डाला और बीसीसीआई कप्तान के चेहरे पर मुस्कान है जब वे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मिल रहे थे, जो भारत माता पर परमाणु हमला चाहते थे। अगर यह खेल कूटनीति है, तो बेशक यह चार्ली कूटनीति है।”
True character of our cricket players
— Major Pawan Kumar, Shaurya Chakra (Retd) 🇮🇳 (@major_pawan) September 9, 2025
Pakistan sponsored terrorists killed two of our bravehearts today and the bcci captain has all the smiles on his face while meeting Mohsin Naqvi , PCB Chairman who wanted a nuclear attack on Bharat Mata 🇮🇳
If this is sports diplomacy than… pic.twitter.com/rz0AOwUVBM
14 सितंबर को भारत-पाक मैच
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि इस मैच को लेकर भारत के लोगों में अभी भी काफी आक्रोश है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए हैं, भारतीय लोग चाहते हैं कि हमारे किसी भी खेल के खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ कोई मैच न खेले, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस मैच को हरी झंडी मिल गई थी। इसको लेकर भी काफी फैंस नाराज हैं।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: कितने बजे शुरू होगा IND vs UAE मैच? जियोहॉटस्टार नहीं, यहां देख सकते हैं लाइव ‘एक्शन’