Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. टॉस के बाद एक बार फिर से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हात नहीं मिलाया था. वहीं मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने खूब ड्रामा किया. साहिबजादा ने मैच की पहले ही गेंद से ड्रामा करना शुरू कर दिया था.
बिना चोट लगे बुलाया फीजियो
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की थी और उनकी पहली ही गेंद के बाद साहिबजादा फरहान ने बिना चोट लगे फीजियो को मैदान पर बुला लिया था. जिसके चलते करीब डेढ़ मिनट तक मैच को रोकना पड़ा था. दरअसल हार्दिक पांड्या की पहली गेंद साहिबजादा के बल्ले से इतनी जोर टकराई की उनके हात में झनझनाहट हुई और जो उनके उनके हाथ पर टेपिंग हो रकी थी वो भी खुल गई थी. जिसके चलते उन्होंने फीजियो को बुलाया और सही से टेपिंग करवाई थी. उनकी ये हरकत कमेंटेटर इरफान पठान को कुछ रास नहीं आई.
साहिबजादा की हरकत पर भड़के इरफान पठान
मैच में साहिबजादा फरहान की ये हरकत इरफान पठान को अच्छी नहीं लगी. कमेंट्री के दौरान इरफान पठान ने कहा कि “साबिहजादा फरहान को ड्रेसिंग रूम से ही अच्छे से टेपिंग करके आनी चाहिए थी. उन्होंने महज 1 गेंद के बाद ही मैच को रुकवा दिया. जितना समय उन्होंने खराब किया. उतने में एक ओवर हो जाता.”
पाकिस्तान ने बनाए 171 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सैम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज का विवादित गन फायर सेलिब्रेशन, मच गया बवाल!