Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। एकबार फिर से सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करने वाले हैं, तो वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कुछ भारतीय फैंस में काफी आक्रोश देखने को भी मिल रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ फैंस खिलाड़ी, टीम इंडिया और बीसीसीआई की आलोचना करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं अब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सुनील गावस्कर?
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने बताया कि ” अगर सरकार ने कोई फैसला ले लिया है, तो मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों की आलोचना या उन पर टिप्पणी की जा सकती है, क्योंकि खिलाड़ी आखिरकार बीसीसीआई के साथ अनुबंधित हैं और वे भारत सरकार से निर्देश लेंगे। इसलिए यह पूरी तरह से उसी पर निर्भर करता है। ” वहीं बीसीसीआई ने पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी ले ली है। जिसपर फैंस का बहुत बड़ा वर्ग नाखुश है।
"खिलाड़ी भी असहाय हैं, उन्हें एशिया कप में खेलने के लिए चुना गया है……"
— News24 (@news24tvchannel) August 20, 2025
◆ भारतीय टीम को एशिया कप में खेलना चाहिए या नहीं? इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा #SunilGavaskar | #AsiaCup | Sunil Gavaskar | Asia Cup pic.twitter.com/etK0xonr8r
इस साल मई में पहलगाम में आतंकी हमला देखने को मिला था। जिसमें लगभग 27 मासूम लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला था। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने लेकर भी सवाल खड़े किए थे और कहा था कि किसी भी खेल में अब भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहिए।
इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। हालांकि अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलती हुई दिखाई देगी। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: नजरअंदाज किए गए मोहम्मद सिराज, तो भड़क गए हरभजन सिंह, उठाया बड़ा सवाल