---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैचों के 5 बड़े विवाद, कभी नहीं भुला पाएंगे क्रिकेट फैंस, ICC को सुनानी पड़ी सजा

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. अभी तक 2 बार भारत-पाकिस्तान की आपस में भिड़ंत हो चुकी है और दोनों टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदा है. इसके अलावा मैच के दौरान और बाद में जमकर विवाद भी देखने को मिला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 27, 2025 13:09
Asia Cup 2025 IND vs PAK
Asia Cup 2025 IND vs PAK

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है और दोनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी है. अब तीसरी बार एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है. अभी तक जितनी बार एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया है हर बार कोई न कोई विवाद देखने को मिला है. सबसे ज्यादा विवाद तो दूसरे मुकाबले में देखने को मिला था, जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भड़काऊ इशारे करके सारी हदें ही पार कर दी थी. तो आज हम आपको एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान और बाद में हुए उन 5 विवादों के बारे में बताने वाले हैं जिनको क्रिकेट फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे.

हैंडशेक कंट्रोवर्सी

एशिया कप 2025 में विवाद की शुरुआत हैंडशेक कंट्रोवर्सी से हुई थी. 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। जिसपर पीसीबी ने नाराजगी जाहिर की थी.

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव का बयान

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि वे इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित करना चाहते हैं. उनके इस बयान से पीसीबी को मिर्ची लगी और उन्होंने आईसीसी से सूर्यकुमार की शिकायत भी कर दी थी.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: हारिस रऊफ पर लगा भारी जुर्माना, तो सपोर्ट में उतरे PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, उठाएंगे बड़ा कदम!

हारिस रऊफ का भड़काऊ इशारा

सुपर-4 में 21 सितंबर को एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिली. इस मैच में पाकिस्तान और भारतीय खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी. इसके बाद मैच के दौरान हारिस रऊफ ने दर्शकों की कई बार भड़काऊ इशारे किए. जिसकी शिकायत बाद में बीसीसीआई ने आईसीसी से की और उनको सजा भी मिली.

साहिबजादा फरहान का ‘गन सेलिब्रेशन’

सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाक सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. वहीं अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने मैदान पर बल्ला हाथ में लेकर ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. जिसपर भारतीय फैंस भड़क गए थे और इसकी आईसीसी से शिकायत भी की गई.

आईसीसी के सामने भारत-पाक खिलाड़ियों की पेशी

जब दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने एक-दूसरे की टीमों के खिलाड़ियों की आईसीसी से शिकायत की तो फिर 26 सितंबर को आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया. इस दौरान आईसीसी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया. इसके अलावा साहिबजादा फरहान को वार्निंग दी गई.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: क्या फाइनल में हाथ मिलाएंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी? या जारी रहेगी हैंडशेक कंट्रोवर्सी

First published on: Sep 27, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.