---विज्ञापन---

खेल

IND vs BAN Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

IND vs BAN Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप 2025 में सुपर-4 का चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा. आज के मैच के दौरान दुबई का मौसम थोड़ा बदला-बदला रहने वाला है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और खिलाड़ियों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 24, 2025 09:41
asia cup 2025 ind vs ban
asia cup 2025 ind vs ban

IND vs BAN Weather Report: एशिया कप 2025 में आज सुपर-4 का चौथा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम अभी तक सुपर-4 में 1-1 मैच खेल चुकी है और दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी. जहां टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी थी तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी. वहीं आज के मैच के दौरान दुबई का मौसम भी थोड़ा बदला-बदला रहने वाला है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

वैसे तो अभी तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जितने मैच खेले गए हैं उस दौरान काफी गर्मी देखने को मिली है, लेकिन आज मौसम बदला-बदला दिखने वाला है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान दुबई में आज बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है तो वहीं रात के समय मैच के दौरान बादल छाए रहने के साथ-साथ तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. हालांकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs BAN, Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये मैच विनर हो सकता है बाहर

तेज गेंदबाजों का रहा दबदबा

दुबई की पिच को वैसे तो स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है, लेकिन पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों ने 55 फीसदी विकेट चटकाए हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाजों ने 45 फीसदी विकेट हासिल किए हैं. शुरुआत में इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है लेकिन बीच के ओवर्स में रन बनाना उतना आसान नहीं रहता. पिछले 10 मैचों में दुबई की पिच पर 63 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं.

---विज्ञापन---

भारत-बांग्लादेश का हेड टू हेड

अभी तक भारत और बांग्लादेश के बीच 17 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं बांग्लादेश ने महज 1 ही मैच में जीत का स्वाद चखा है. आखिरी बार टी20 क्रिकेट में इन दोनों टीमों का आमना-सामना साल 2024 में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:-IND vs BAN Live Streaming: फ्री में कब और कहां देखें भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला, नहीं खर्च करने होंगे एक भी रुपये

First published on: Sep 24, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.