Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो चुका है। टीम इंडिया ने भी अपना एक मैच एशिया कप 2025 में खेल लिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला यूएई के साथ खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट जीत हासिल की थी। वहीं इस मैच के दौरान खाली पड़े स्टेडियम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जब-जब टीम इंडिया का मैच होता है तो स्टेडियम भरे रहते हैं, लेकिन एशिया कप 2025 में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसको लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है।
क्यों खाली पड़े है स्टेडियम?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि “विराट कोहली जब रणजी ट्रॉफी खेलने गए थे तो स्टेडियम खचाखच भर गया था। उनकी गैरमौजूदगी उन बड़े कारणों में से एक है कि आखिर क्यों एशिया कप में टिकट नहीं बिक रही है?” आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को फैंस का प्यार करते हैं और उनको देखने के लिए स्टेडियम भर जाते थे।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: कुलदीप और वरूण के चक्रव्यूह के लिए पाकिस्तान ने किया ऐलान, कोच की ‘खुली’ चेतावनी
आगे उन्होंने कहा कि “अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली होते तो स्टेडियम में दर्शक भी काफी संख्या में नजर आते। अगर 5 हजार लोग शुरुआत में आते तो रोहित-विराट की मौजूदगी में ये संख्या 10 से 15 हजार हो जाती। स्टेडियम का खाली रहना ये इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का ही प्रभाव है।”
No Rohit Sharma. No Virat Kohli. Sparse crowd. 🤔 Ex-India cricketer Aakash Chopra pins the blame for poor ticket sales at Asia Cup to the absence of India’s killed game-changers. Do you agree? #AsiaCup2025 #Cricket pic.twitter.com/oFo7RPu4u0
— Antardhyan (@lapata_Boy) September 12, 2025
भारत-पाक मैच में भी देखने को मिल सकता है ये दृश्य
टीम इंडिया अब अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी। ये मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का भारत में काफी विरोध हो रहा है। जिसका असर मैच की टिकट पर भी देखने को मिल रहा है जो अभी तक पूरी तरह से बिकी नहीं है, ऐसे में अब भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी स्टेडियम खाली देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:-‘खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी’, IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर