---विज्ञापन---

खेल

यूएई में खेला जा सकता है एशिया कप 2025! जानें क्या टीम इंडिया बनेगी टूर्नामेंट का हिस्सा?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई में एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को आयोजित कर सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी या नहीं?

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 16, 2025 10:56
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते के कारण एशिया कप 2025 का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। बीसीसीआई फिलहाल नहीं चाहता है कि टीम इंडिया अभी पाकिस्तान के साथ कोई भी मुकाबला खेले। इस बीच एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई में एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को आयोजित कर सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी या नहीं?

क्या टीम इंडिया खेलेगी एशिया कप 2025? 

फोर्ब्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में हो सकता है। हालांकि टीम इंडिया के हिस्सा बनने को लेकर अभी भी संदेह जताया जा रहा है। इस बार का एशिया कप बीसीसीआई को होस्ट करना है, लेकिन पाकिस्तान टीम के कारण इसी यूएई में आयोजित किया जा सकता है। मौजूदा समय में एसीसी के अध्यक्ष पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी है। जिसके कारण भी इस टूर्नामेंट के भविष्य पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिकारी उम्मीद लगा रहे हैं कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नहीं लेगी। हालांकि अभी इस पर बीसीसीआई ने कोई बयान नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान को करना था. हालांकि भारतीय टीम के कारण आधा टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया था। वनडे विश्व कप के कारण एशिया कप 2023 को ओडीआई फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार एशिया कप को टी20 विश्व कप 2026 के पहले खेला जाएगा। जिसके कारण ही इसे टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई हालांकि फिलहाल एशिया कप को लेकर रुचि नहीं दिखा रहा है, जिसके कारण ही मोहसिन नक़वी की समस्या बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: MLC 2025: सुपर किंग्स के लिए अमेरिका में धमाल मचा रहा है ये खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में भी किया था कमाल

First published on: Jun 16, 2025 10:56 AM

संबंधित खबरें