Asia Cup 2025 Babar Azam: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यी टीम का ऐलान किया है। सलमान अली आगा को एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं टीम के 2 सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में मौका नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि अब टी20 टीम में अब इन दोनों खिलाड़ियों की पीसीबी को जरूरत नहीं है। वहीं पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि आखिर क्यों बाबर आजम को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया?
बाबर आजम के बाहर रहने पर क्या बोलें माइक हेसन?
पाकिस्तान टीम का ऐलान होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच माइक हेसन से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा फिलहाल हमारे पास जो खिलाड़ी हैं वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे साहिबजादा फरहान ने 6 मैच खेले और इसमें उन्होंने 3 मैन ऑफ द मैच अपने नाम किए हैं। फखर जमां और सैम अयूब ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें फिलहाल ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो शानदार प्रदर्शन करें।
Mike Hesson on Babar Azam's place in the T20I squad.
— Salman. (@TsMeSalman) August 17, 2025
"Our current squad is performing really well. Sahibzada Farhan, for example, has played 6 matches and earned 3 POTM awards. Saim and Fakhar have also been impressive. What we want are players who can deliver with real impact". pic.twitter.com/I0sawI0LbP
आगे उन्होंने कहा “बाबर आजम के पास बीबीएल खेलकर खुद को साबित करने का मौका है। जिससे ये लग सके कि वे टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए जरूरी क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं। बाबर अच्छे खिलाड़ी हैं और उनपर चर्चा किए बिना हम रह नहीं सकते। बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है, जैसे स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट।”
एशिया कप 2025 के लिए ऐसा है पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमां, सैम अयूब, हसन अली, अबरार अहमद, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), वसीम जूनियर, सूफियान मोकिम, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, फिर इग्नोर हो गए बाबर-रिजवान