Alyssa Healy On Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने ऐलान कर दिया था। ये वहीं चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण के पसीने छुड़ाए थे। वहीं अब पुजारा के संन्यास पर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की नाक में दम किया था?
एलिसा हीली का बड़ा बयान
एलिसा हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि “चेतेश्वर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 सीरीज जीत में अहम हिस्सा थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण को थकाया और बाहर रखा था, उन्होंने गेंदबाजों को काफी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया था। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में ये बातचीत बदल गई है। पहले शायद ऐसा होता था कि हम उसे कैसे बाहर रखें? मैं लंबे समय तक कैसे बल्लेबाजी करूं? मुझे नहीं लगता कि अब हम फिर से ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे।”
आगे उन्होंने कहा कि आप इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में उन खिलाड़ियों के बारे में सोचिए जो इस तरह की भूमिका निभा रहे हैं। जो रूट और स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका को निभा रहे हैं।
“Alyssa Healy looks fresh, fit and ready for the World Cup 🔥
After a tough run of injuries, Lisa Sthalekar tells Menners why Healy’s return is perfectly timed for Australia.”
👉 Full episode with Lisa Sthalekar & Menners now on YouTube + all podcast apps! pic.twitter.com/7RzC02HCP7---विज्ञापन---— Cricket Unfiltered Podcast – founded 2013 (@auscricketpod) August 25, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेले थे, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 993 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे और उनका औसत 47.28 का रहा था।
Not all heroes hit sixes, some stand tall, session after session. ❤
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 24, 2025
Thank you, #CheteshwarPujara pic.twitter.com/Y75PE2WygN
साल 2018-19 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उनके लिए काफी यादगार रही, तब टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया था। इस सीरीज में पुजारा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 521 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।
ये भी पढ़ें:-चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद कौन लेगा नंबर 3 पर जगह? ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े दावेदार