---विज्ञापन---

खेल

‘सेलेक्टर्स ने नहीं दिया कोई जवाब….’ टेस्ट टीम में वापसी करना चाहता है पूर्व कप्तान

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनको कोई जवाब नहीं दिया। फिलहाल उनका फोकस घरेलू क्रिकेट की तरफ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 13, 2025 07:20
Team India
Team India

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लंबे से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, उनको हर बार नजरअंदाज किया जाता है। ये खिलाड़ी एकबार फिर से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है लेकिन शायद ही अब रहाणे की ये इच्छा पूरी हो। वहीं बार-बार नजरअंदाज किए जाने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने चुप्पी तोड़ी है। इसको लेकर उनका कहना है कि कई बार उन्होंने सेलेक्टर्स से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनको कोई जवाब नहीं मिला।

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं रहाणे

अजिंक्य रहाणे अभी भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। जिसको लेकर उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कहा कि “सबसे पहले, यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। इस समय, मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं, इसलिए मैं अपने ट्रेनर और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं। हमारा घरेलू सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है।”

---विज्ञापन---

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिलाई थी जीत

अजिंक्य रहाणे ने 6 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी, जिसमें भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली थी। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने कप्तानी की थी, इस सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

रहाणे ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में खेला था, इस सीरीज में रहाणे उपकप्तान भी थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘लास्ट 5 मिनट में क्या….’ आखिरी ओवर में हुए ड्रामे पर केएल राहुल का बड़ा बयान

First published on: Jul 13, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें