KKR vs CSK: 7 मई को सीएसके बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने केकेआर को 2 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद केकेआर का सफर लगभग प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है। सीएसके ने इस मैच में शानादार प्रदर्शन किया। हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हार की असली वजह बताई है।
रहाणे ने बताई हार की वजह
सीएसके से मिली 2 विकेट से हार के बाद रहाणे ने कहा कि यह हार हमारे लिए बहुत मुश्किल था। हमें लग रहा था कि हम 10-15 रन कम बना पाए। इस पिच पर 185-195 रन का स्कोर बेहतर होता। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हार झेलना फिर भी कठिन है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ओवर में 30 रन बनाए थे। इस विषय पर रहाणे ने आगे कहा कि इस फॉर्मेट में ऐसा हो ही जाता है। एक ओवर ही मैच का रुख बदल सकता है। ब्रेविस और दुबे ने मौके का फायदा उठाया और उनकी हिम्मत काम आई। उन्होंने बहुत बहादुरी से खेला, और हमें कोई शिकायत नहीं है। हमारे गेंदबाजों ने अपनी पूरी कोशिश की। अगला दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे, फिर देखेंगे आगे क्या होता है।
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर के बाद 179/6 रन बनाए थे। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे। उन्होंने 33 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 48 रन बनाए थे। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी 28 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा आंद्रे रसल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए थे। केकेआर की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि डेवॉन कॉन्वे ने 2 गेंदों में 0 रन बनाए। हालांकि तीसरे नंबर पर उर्विल पटेल ने 11 गेंदों में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। शिवम दुबे ने भी 40 गेंदों में 45 रन बनाए और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। अंत में सीएसके ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।