---विज्ञापन---

खेल

चेतेश्वर पुजारा के बाद ये 3 भारतीय टेस्ट खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, नहीं मिल रहा टीम में मौका

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। अब उनके बाद 3 और भारतीय स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 24, 2025 15:03

Cheteshwar Pujara: 24 अगस्त को चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह टीम इंडिया से लगातार दूर चल रहे थे। उनकी वापसी दिन प्रतिदिन मुश्किल होती जा रही थी। ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट का ही फैसला कर लिया। पुजारा ने टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाए हैं। हालांकि अब पुजारा के बाद 3 भारतीय टेस्ट खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और ईशांत शर्मा भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से दूर हैं। फिलहाल बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रही है, क्योंकि इन खिलाड़ियों की उम्र हो गई है और बोर्ड युवा खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है। ऐसे में बोर्ड के प्लान में ये 3 खिलाड़ी नहीं हैं। अब माना जा रहा है कि पुजारा के बाद ये 3 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में ही खेला था। इसके बाद उन्हें नहीं चुना गया। वहीं हनुमा ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था। इसके अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में कानपुर की सरजमीं पर खेला था।

ऐसा रहा है करियर

रहाणे ने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच में 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं। इसके अलावा 31 साल के हनुमा ने 16 टेस्ट मैच में भारत के लिए 839 रन बनाए हैं। वहीं ईशांत शर्मा ने लंबे समय तक भारत का टेस्ट में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट झटके हैं।

First published on: Aug 24, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.