---विज्ञापन---

खेल

दिग्गज खिलाड़ी पर टूटा दुख का पहाड़, ढाई साल की बेटी का हुआ निधन

Hazratullah Zazai: अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की ढाई साल की बेटी का दुखद निधन हो गया है। करीम जनत ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की।

Author Edited By : Ashutosh Singh Mar 14, 2025 17:00

Hazratullah Zazai: अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की ढाई साल की बेटी का दुखद निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त और राष्ट्रीय टीम के साथी करीम जनत ने सोशल मीडिया पर यह दुखद समाचार साझा किया और जजई व उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

करीम जनत ने जताया दुख

करीम जनत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे यह खबर साझा करते हुए गहरा दुख हो रहा है कि मेरे करीबी दोस्त और भाई जैसे हजरतुल्लाह जजई ने अपनी बेटी को खो दिया है। इस बेहद कठिन समय में मेरा दिल उनके और उनके परिवार के लिए दुख से भर गया है। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं और विचारों में शामिल रखें। मेरी गहरी संवेदनाएं हजरतुल्लाह जजई और उनके परिवार के साथ हैं।”

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Karim Janat (@karimjanat_11)

नहीं लिया था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा

हजरतुल्लाह जजई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से अब तक 16 वनडे और 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में जजई दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 11 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन की पारी खेली थी।

एक ओवर में जड़ चुके हैं छह छक्के

26 वर्षीय हजरतुल्लाह जजई ने इस साल अफगानिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। जजई ने अब तक 16 वनडे और 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से क्रमशः 361 और 1160 रन बनाए हैं।

2018 के अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में, जजई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में काबुल जवानन की ओर से खेलते हुए बल्ख लीजेंड्स के खिलाफ इतिहास रच दिया था। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला मजारी के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे। उस मैच में जजई ने महज 17 गेंदों में 364.70 की स्ट्राइक-रेट से ताबड़तोड़ 62 रन बनाए थे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 14, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें