AFG vs SL Emerging Asia Cup: अफगानिस्तान ए टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हरा दिया है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पटखनी देते हुए पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को हराया था। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
श्रीलंका की खराब शुरुआत
श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर 133 रनों बनाए थे। इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि टीम का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम को एक के बाद एक झटके लगे थे। एक समय पर टीम ने 15 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट खो दिए थे।
श्रीलंका के लिए ऐसे समय पर साहन आर्चचिगे ने शानदार पारी खेली। उन्होंने एक छोर से टीम को सभालें रखा। उनका साथ निमेश विमुक्ति ने दिया। उन्होंने 23 रनों की पारी खेली। आर्चचिगे ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए बिलाल सामी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। उनके अलावा अल्लाह गजनफर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
THE HISTORIC MOMENT 🇦🇫
– AFGHANISTAN HAS WON THE EMERGING ASIA CUP 2024…!!!! pic.twitter.com/RKdiuBfu2v
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2024
सदिकुल्लाह बने अफगानिस्तान के लिए हीरो
134 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर जुबैद अकबरी बिना खता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद दार्विश रसूली और सदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला। दार्विश रसूली ने 24 रन बनाए।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐀𝐛𝐝𝐚𝐥𝐲𝐚𝐧 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬! 🏆#AfghanAbdalyan have put on an incredible chase in the final to beat Sri Lanka A by 7 wickets and win their inaugural title of the ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024. 👏#AFGAvSLA pic.twitter.com/0taQcfmZiy
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 27, 2024
उनके आउट होने के बाद सदिकुल्लाह और करीम जन्नत ने स्कोर को आगे बढ़ाया। उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों पर दबाव वबाए रखा। इस दौरान करीम जन्नत 33 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में सदिकुल्लाह ने नाबाद 55 रनों के पारी खेल कर टीम को 7 विकेट से यादगार जीत दिला दी।