Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों भारत में है। जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट खेल रही है। हालांकि बारिश के कारण ये मैच अब तक पूरा नहीं हो सका है। जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सितंबर से यूएई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
राशिद खान की हुई वापसी
अफगान टीम में स्टार खिलाड़ी राशिद खान की वापसी हो गई है। राशिद चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। टीम में 2 धाकड़ खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान भी नहीं होंगे। जादरान टखने की मोच के कारण बाहर हो गए हैं। जबकि मुजीब को दाहिने पैर में मोच है। हालांकि उनकी कमी पूरी करने के लिए युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
Hashmatullah Shahidi will lead Afghanistan for their maiden ODI series against South Africa.https://t.co/3RbXf6HB6p
— ICC (@ICC) September 12, 2024
---विज्ञापन---
दो युवा खिलाड़ियों को मिली जगह
दो स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से युवा खिलाड़ी और दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल मलिक को जगह दी गई है। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर सात टी-20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव रखने वाले दरवेश रसूली को भी जगह मिल गई है। टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे। जबकि रहमत शाह को उप-कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: ईशान किशन का जोरदार कमबैक, धमाकेदार शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब
ये है शेड्यूल
पहला वनडे मैच | 18 सितंबर 2024 | बुधवार | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई |
दूसरा वनडे मैच | 20 सितंबर 2024 | शुक्रवार | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई |
तीसरा वनडे मैच | 22 सितंबर 2024 | रविवार | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई |
अफगानिस्तान की वनडे टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, रियाज हसन, दरविश रसूली, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand premier League 2024: केएल राहुल की टीम को चारों खाने चित करने वाले घातक गेंदबाज की होगी एंट्री