AFG vs ENG: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शानदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जादरान ने इस पारी को खेलकर कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. जादरान की शानदार पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है.
A knock that went straight into the #ChampionsTrophy record books from Ibrahim Zadran 👏#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiWp0 pic.twitter.com/Y4W8lJxifW
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 26, 2025
इब्राहिम जादरान ने कोहली को भी छोड़ा पीछे
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लिश टीम को गेंद के साथ अच्छी शुरुआत भी मिल गई थी. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 37 रनों पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी. इब्राहिम ने जिसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम के लिए 177 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने सिर्फ 35 वनडे मैच में ही छठा शतक बना लिया. इससे पहले 7 और बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था. भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने पहले 35 वनडे में सिर्फ 4 शतक ही बना पाए थे.
Ibrahim Zadran rises to the occasion with a crucial ton in a must-win game against England 💯#ChampionsTrophy #AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiWp0 pic.twitter.com/vqUZvIe6Hx
— ICC (@ICC) February 26, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जादरान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान टीम के लिए इब्राहिम जादरान वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी 177 रनों की पारी में जादरान ने 12 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. जादरान ने इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.
जादरान अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक जड़ा हो. जादरान लगातार बड़े इवेंट में खुद को बल्लेबाज के तौर पर साबित कर रहे हैं. अफगानिस्तान टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला मैच है.
CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा नया बवाल, 100 पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त