Adrian Le Roux: भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया और विश्व में भारत का झंडा गाड़ दिया। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से मात खानी पड़ी थी। अब बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग यूनिट में बड़ा बदलाव करने जा रही है। क्रिकइंफो की मानें तो बैटिंग कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई है। हालांकि अब खबर है कि साउथ अफ्रीका के ट्रेनर की भारतीय कोचिंग यूनिट में एंट्री होने वाली है, जिसका कोच गौतम गंभीर और केकेआर से खास कनेक्शन है।
केकेआर से खास कनेक्शन
माना जा रहा है कि ट्रेनिंग कोच सोहम देसाई की जगह पर एड्रियन ले रॉक्स की एंट्री होने वाली है।एड्रियन ले रॉक्स पूर्व में भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2000 की शुरुआत में भारतीय पुरुष टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में काम किया था अब वह उसी पद पर शामिल होने के लिए तैयार हैं। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने बीसीसीआई द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ले रॉक्स सोहम देसाई की जगह लेने के लिए तैयार हैं, जो 2019 से भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं। एड्रियन ले रॉक्स पूर्व में केकेआर की भी कोचिंग यूनिट का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में ले रॉक्स का केकेआर और हेड कोच गौतम गंभीर से भी खास कनेक्शन है।
🚨📰| Former KKR physical trainer Adrian Le Roux is set to join India men’s coaching set-up.
(Jagran News) pic.twitter.com/hKyuwYAW09
---विज्ञापन---— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) April 17, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज
भारतीय कोचिंग यूनिट में ये बदलाव इंग्लैंड दौरे से पहले लिया गया है। टीम इंडिया आईपीएल 2025 के बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की कोचिंग विभाग में कई बदलाव किए गए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा, जबकि 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से चौथा टेस्ट, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाना है।