---विज्ञापन---

खेल

एडम जंपा ने शेन वॉर्न के क्लब में बनाई जगह, हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

Adam Zampa: एडम जंपा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खास लिस्ट में जगह बनाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 22, 2025 19:48

Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज एडम जंपा रहे। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के दमपर जंपा ने शेन वॉर्न के क्लब में जगह बना ली है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा कारनामा करने वाले चौथे फिरकी गेंदबाज बन गए हैं।

जंपा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

एडम जंपा घरेलू सरजमीं पर वनडे प्रारूप में 50+ विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे प्रारूप में बतौर फिरकी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न ने लिए। उन्होंने 136 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा पीटर टेलर ने 77 विकेट अपने नाम किए। वहीं 57 विकेट के साथ ब्रैड हॉग तीसरे नंबर पर हैं। अब इस लिस्ट में चौथा नाम जंपा का जुड़ गया है। जंपा 52 विकेट के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

जंपा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 10 ओवर में 63 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

साउथ अफ्रीका ने जीता मैच

---विज्ञापन---

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277/10 रन बनाए थे। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए। उन्होंने 78 गेंदों में 88 रन बनाए थे। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 87 गेंदों में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 37.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई। जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली।

First published on: Aug 22, 2025 07:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.