Abhishek Sharma: लखनऊ के इकाना मैदान पर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ने छोटी, लेकिन फुल पैसा वसूल पारी खेली। अभिषेक ने 17 गेंदों में 34 रन की आतिशी पारी खेली। 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अभिषेक ने 3 चौके और इतने ही सिक्स जमाए। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्के के साथ ही बड़ा नुकसान भी कर डाला। ओपनिंग बैटर के शॉट को देखकर अनुष्का शर्मा भी परेशान हो गईं।
अभिषेक ने किया भारी नुकसान
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे थे। भुवी की एक गेंद पर अभिषेक ने जबरदस्त शॉट खेला और गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। अभिषेक के बल्ले से निकला यह सिक्स सीधा जाकर खड़ी टाटा कर्व कार पर लगा। शॉट इतना तेज था कि कार का आगे का शीशा बुरी तरह से चटक गया। यह नजारा देखकर स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा भी थोड़ा परेशान और दुखी नजर आईं। अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए मिलकर ट्रेविस हेड संग 54 रन जोड़े। अभिषेक को लुंगी एनगिडी ने 34 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
Abhishek Sharma six broke the glass of tata curve SUV😱 #RCBvsSRH pic.twitter.com/MyQS4g2aV1
— Over and out (@Over_and_out1) May 23, 2025
---विज्ञापन---
Abhishek Sharma breaking the Mirror
BANG Marginally short of a length ball just outside off. He picks the length early and wallops this miles over deep midwicket for the first six of the innings#RCBvsSRH pic.twitter.com/avx38vMXZg
— Shahzad Para (@ShahzadParaX) May 23, 2025
ईशान ने मचाया धमाल
ईशान ने आईपीएल 2025 में 10 इनिंग के बाद अर्धशतक जमाया। अपनी फिफ्टी तक पहुंचने के लिए ईशान ने 28 गेंदों का सामना किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद ईशान ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 20 गेंदों में 44 रन ठोके। 94 रन की अपनी नाबाद पारी में ईशान ने 7 चौके और 5 सिक्स जमाए। ईशान की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन टांगे। ईशान के अलावा हेनरिक क्लासन ने 13 गेंदों में 24 रन ठोके, जबकि अनिकेत वर्मा ने महज 9 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन जड़े। अंतिम ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 6 गेंदों पर 13 रन ठोके।