Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई ने 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। जिसमें सूर्यकुमाप यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि श्रेयस अय्यर को सेलेक्टर्स ने एकबार फिर से नजरअंदाज कर दिया। अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने से कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस भी काफी हैरान हैं। वहीं अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी अय्यर के एशिया कप की टीम से बाहर रहने पर काफी हैरान हैं। इसको लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है।
अय्यर को लेकर क्या बोले डिविलियर्स?
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बातचीत करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा “मैं टीम की समीक्षा कर रहा था और सोच रहा था कि श्रेयस अय्यर को कहां जगह दी जाए। मैं काफी दिनों से खबरें देख रहा था और काफी फैंस भी इस बात से नाराज हैं कि अय्यर को टीम में नहीं चुना गया। श्रेयस अय्यर इस बात से सबसे ज्यादा निराश होंगे। पिछले कई सालों में उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला हैं।”
AB DE VILLIERS ON SHREYAS IYER & HIS EXCLUSION IN ASIA CUP SQUAD:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 23, 2025
– "It is tough guys. I think Shreyas Iyer will be the most upset because he's played some really good cricket over the few years. He's matured a lot, he's shown a lot of leadership qualities. I have no idea, but… pic.twitter.com/DUgAGojlXT
आगे डिविलियर्स ने कहा “वह काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और अच्छी कप्तानी भी उसने दिखाई है। लेकिन बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है ये कोई नहीं जानता? शायद श्रेयस को भी नहीं पता कि क्या हो रहा है? हालांकि पिछले कुछ सालों में जरूर ऐसी बातें हुई है जिसने ये तय कर दिया है कि वे खास टूर्नामेंट के लिए पसंदीदा खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उनको मेरी टीम में जगह मिलेगी।”
आईपीएल में रहा था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान थे। उन्होंने न सिर्फ शानदार कप्तानी दिखाई बल्कि कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 600 से ज्यादा रन भी बनाए। उनकी कप्तानी में लंबे समय के बाद पंजाब किंग्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि टीम को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:-केएल राहुल-मोहम्मद सिराज को इस टीम ने नहीं किया शामिल, एशिया कप से पहले एक और झटका