Ramandeep Singh IND vs SA: चार मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है। सेंचुरियन में सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है। दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। गकेबरहा में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाड़ी को तीसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग की है। आकाश का कहना है कि इस प्लेयर के अंतिम ग्यारह में शामिल होने से टीम का बैलेंस बेहतर हो जाएगा।
आकाश की चाहत इस खिलाड़ी को मिले मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में रमनदीप सिंह को मौका देने की गुजारिश की है। आकाश ने कहा, “मुझे लगता है कि तीसरे टी-20 में रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। मैं आपको बताता हूं क्यों। गेराल्ड कोएत्जी क्या करते हैं? वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आते हैं और बल्ले से अहम योगदान देते हैं। अगर आप भारतीय टीम की स्थिति को देखिए, तो पहले मैच में टीम ने छह विकेट सिर्फ 35 रन जोड़कर गंवाए। वहीं, दूसरे मैच में टीम के बैटर्स आखिरी 5 ओवरों में महज 30-35 रन ही बना सके।”
Ramandeep Singh and Yash Dayal should play today’s game..!
Singh will provide batting depth which we’re missing in this series, He deserve chance in 11 he played too good in Emerging Asia Cup..Dayal should also play in place of Avesh Khan.#INDvSA #ChampionsTrophy2025 #INDvsSA pic.twitter.com/5LjfLxEi0g
---विज्ञापन---— Shivam Dubey (@ShivamDubey45) November 13, 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “काफी कम रन बने, क्योंकि हमारे पास इनिंग के आखिर में कोई भरोसोमंद बल्लेबाज मौजूद नहीं था। साफ शब्दों में कहा जाए, तो बैटिंग ऑर्डर में गहराई नहीं है। टी-20 क्रिकेट में आप ऐसे चार प्लेयर्स को टीम में नहीं रख सकते हैं, जो नंबर 11 पर खेलते हों। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी हो, जो नंबर आठ पर अहम योगदान दे सके। इसी वजह से मुझे लगता है कि रमनदीप को मौका मिलना चाहिए। ऑलराउंडर होने के नाते रमनदीप ठीक-ठाक पेस से गेंदबाजी कर लेते हैं, बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं और इसके साथ ही बढ़िया फील्डर भी हैं।”
दमदार रहा है रमनदीप का प्रदर्शन
रमनदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है। एमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए रमनदीप ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके साथ ही उनकी फील्डिंग भी कमाल की रही थी। आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेलते हुए भी रमनदीप अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे थे। यही वजह है कि रमनदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है।