Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है इस पर सभी की नजरें बनी हैं। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने एकमात्र बदलाव किया था। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। वहीं, फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना सुझाव दिया है। कुलदीप यादव पर अब प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
कुलदीप यादव की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को अभी तक इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में खेलते हुए देखा गया है। अभी तक खेले गए चार मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने महज 5 विकेट ही चटकाए हैं। अब फाइनल मैच से कुलदीप का पत्ता कट सकता है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ” अगर हम स्पिन इकाई में बदलाव करना चाहते हैं, तो हम कुलदीप की जगह सुंदर को खिला सकते हैं। ऐसा कोई सख्त नियम नहीं है कि आपको एक ही टीम के साथ बने रहना है। अगर रणनीति के हिसाब से कोई बदलाव करना है, तो कुलदीप की जगह सुंदर को लाना ही एकमात्र बदलाव होगा जो मैं करूंगा। ”
Are India at an advantage in Dubai for the #ChampionsTrophy final? Are NZ the best team to play against for the final? Let’s find out in today’s #Aakashvani 👇https://t.co/cx8bHQTsE8 pic.twitter.com/xP4XTzwAHF
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल हुआ टाई, तो कैसे निकलेगा रिजल्ट?
आगे उन्होंने कहा कि ” वाशिंगटन सुंदर को इसलिए चुना गया क्योंकि भारत के पास ऑफ स्पिन वैरिएशन हो सकता है और हमें ऑफ स्पिन वैरिएशन की क्या जरूरत है? हमें इसकी जरूरत तब पड़ती है जब विपक्षी टीम के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज होते हैं। अब किस टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं? वह न्यूजीलैंड है। सुंदर ने पहले ही इस टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। ”
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh— ICC (@ICC) March 5, 2025
सुंदर को अभी तक नहीं मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। हालांकि अभी तक एक भी मैच में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वाशिंगटन सुंदर को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड का नया कप्तान हो सकता है ये खिलाड़ी, मिल गया बड़ा हिंट