---विज्ञापन---

खेल

जीत से खुश होने की जरूरत नहीं कप्तान हार्दिक! सामने दिख रही बड़ी आफत, रोहित ही दे पाएंगे समाधान

DC vs MI:दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस की एक बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 14, 2025 14:47
Hardik Pandya

DC vs MI: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की पिक्चर सुपरहिट रही। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमआई ने 12 रनों से बाजी मारी। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने धमाल मचाया, तो गेंद से करण शर्मा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। आईपीएल 2025 में यह मुंबई की दूसरी जीत रही। हालांकि, जीत के बावजूद आकाश चोपड़ा ने मुंबई खेमे की बड़ी कमजोरी को उजागर किया है। ऐसी कमजोरी जिसका समाधान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ही कर सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 205 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 193 रन बनाकर ढेर हो गई।

आकाश ने उजागर की बड़ी कमजोरी

मुंबई की जीत के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “भले ही यह मैच मुंबई इंडियंस जीतने में सफल रही, लेकिन सच यह है कि उन्होंने 25 रन कम बनाए। 6 ओवर के बाद आपका स्कोर 59/1 था और उसके बाद आपने लगातार 10 के रनरेट से रन बनाए और ऑलआउट भी नहीं हुए। विल जैक्स को सिर्फ एक ही गेंद खेलने का मौका मिला। इसका मतलब यह है कि आपने 20 ओवर का पूरी तरह से इस्तेमाल किया। हर किसी ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ रन कम बनाए।”

---विज्ञापन---

आकाश ने आगे कहा,” अगर आपने 10 ओवर में 100 रन बनाए हैं, तो आपको 225 या 250 तक के स्कोर तक पहुंचना चाहिए। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा का रन ना बनाना मुंबई के लिए अब गंभीर इशू हो गया है। मुंबई को इसके बारे में सोचना चाहिए। नमन धीर जो मुंबई की ओर से सबसे अच्छा खेल रहे हैं उनको बेहद कम गेंदें खेलने का मौका मिला। कुछ भी चीजें काम नहीं करेंगी जब तक रोहित रन नहीं बनाएंगे। चीजों को बदलना होगा।”

रोहित का फ्लॉप शो जारी

रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। हिटमैन इस सीजन खेले 5 मैचों में सिर्फ 56 रन ही बना सके हैं और उनका औसत 11.20 का रहा है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी हिटमैन ने शुरुआत तो दमदार अंदाज में की, लेकिन 18 रन बनाने के बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 14, 2025 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें