Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान टीम की कमजोरी बताई है।
आकाश चोपड़ा ने बताई पाकिस्तानी टीम की कमजोरी
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम ICC टूर्नामेंट का दबाव नहीं झेल नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की कमजोरी आज की नहीं है। ये हमेशा से ही उनकी कमजोरी है। बेशक वे चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं। वे पिछले आईसीसी आयोजन (2024 टी20 विश्व कप) में अमेरिका से हार गए थे और दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।”
Pakistan Shaheens beat Afghanistan by 144 runs in the ICC #ChampionsTrophy warm-up match at Gaddafi Stadium, Lahore 🏏@76Shadabkhan was the most successful bowler (3-29) as Afghanistan were bowled out for 170 in 38.4 overs while chasing the 315-run target pic.twitter.com/0jd7uaygNF
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
“वे 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल में जरूर पहुंचे, लेकिन 2023 वनडे विश्व कप में वे पूरी तरह से फ्लॉप थे। यह एक ऐसी टीम है जो दबाव में बस बिखर जाती है। इस दौरान वे पूरी तरह से फ्लॉप हो जाते हैं इसलिए आपको इस बात से सहमत होना होगा कि यह पाकिस्तान की कमजोरियों में से एक है।”
‘लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं’
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी टीम को लेकर आगे बात करते हुए कहा, “उनका प्रदर्शन लगातार ऊपर-नीचे होता रहता है। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। उनका देश भी उसी तरह ऊपर-नीचे होता रहता है। यही बात उनकी क्रिकेट टीम में भी दिखाई देती है। ”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।