---विज्ञापन---

दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, एक की हो चुकी है कैंसर से दर्दनाक मौत

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम ऐसा भी है, जिसकी कैंसर से दर्दनाक मौत भी हो चुकी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 11, 2024 16:09
Share :

Most Runs in Duleep Trophy: भारत में इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है। 5 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया है। अब तक खेले गए मुकाबले में इंडिया B की ओर से खेलते हुए मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया और इंडिया A के खिलाफ 181 रनों की दमदार पारी खेलकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। हालांकि दलीप ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना है। ऐसे में आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में। लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी कैंसर से दर्दनाक मौत भी हो चुकी है।

वसीम जाफर

साल 1997 से 2013 तक दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का लिस्ट में पहला नाम आता है। जाफर ने 30 मैच की 54 पारियों में 2545 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने 55.32 की औसत के साथ 8 शतक के अलावा 13 अर्धशतक जमाए हैं। जाफर, अब तक दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

---विज्ञापन---

विक्रम राठौड़

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 मैच की 45 पारियों में 51.47 की औसत के साथ 226 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं।

अंशुमान गायकवाड़

13 फरवरी को 95 साल की उम्र में कैंसर की वजह से अंतिम सांस लेने वाले अंशुमान गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 26 मैच की 42 पारियों में 52.73 की औसत के साथ 2004 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

अजय शर्मा

दिल्ली के अजय शर्मा ने भी दलीप ट्रॉफी में अपना रंग जमाया था। उन्होंने 26 मैच की 37 पारियों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 57.67 की औसत के साथ 1961 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक के अलावा 9 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी लिस्ट में 5वां स्थान आता है। उन्होंने साल 1997 से 2011 तक खेली गए 24 मैचों की 43 पारियों में 53.27 की औसत के साथ 1918 रन बनाए है। इस दौरान दाएं हाथे के इस बल्लेबाज ने 205 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली थी। उन्होंने 6 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी ठोके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया के निशाने पर 92 साल पुराना रिकॉर्ड, तोड़ने उतरेगी रोहित की सेना

 

 

 

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 11, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें