---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान में टूट गया 232 साल पुराना World Record, इतिहास में जुड़ा नया अध्याय

232 Year Old Oorld Record Broken In Pakistan: क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूट जाते हैं. लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें टूटने में कई साल लग जाते हैं. 17 जनवरी को पाकिस्तान में 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले साल 1794 में ऐसा कारनामा हुआ था.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 17, 2026 17:39
पाकिस्तान में वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया
पाकिस्तान में वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

World Record: पाकिस्तान में इन दिनों प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीवी और सुई नॉर्दर्न के बीच 15 जनवरी से मैच खेला गया था. कराची में खेले गए मुकाबले में 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. पाकिस्तान टीवी ने सुई नॉर्दन के खिलाफ 40 रनों का बचाव करते हुए प्रसिडेंट कप का मुकाबला जीत लिया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे छोटे लक्ष्य का बचाव आज तक कभी नहीं किया गया है. पिछला रिकॉर्ड साल 1794 में बना था, जब ओल्डफील्ड ने लॉर्ड्स ओल्ड ग्राउंड में एमसीसी के खिलाफ 41 रनों को डिफेंड करते हुए 6 रनों से जीत हासिल की थी.

पाकिस्तान टीवी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

पहली पारी में पाकिस्तान टीवी ने 66.2 ओवर में 166 रन बनाए थे. पाकिस्तान टीवी की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद तलहा ने बनाए थे. उन्होंने 129 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अमद बट्ट ने 64 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं, सुई नॉर्दर्न ने पहली पारी में 67.3 ओवर में 238 रन बनाए थे. सुई नॉर्दर्न की ओर से सबसे ज्यादा रन सैफुल्लाह बंगश ने, 104 गेंदों में 71 रन बनाए थे. इसके अलावा ओमैर यूसुफ ने 65 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: BBL में बाबर आजम की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, स्टीव स्मिथ की इस हरकत पर भड़का स्टार खिलाड़ी

वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तान टीवी ने 42.5 ओवर में 111 रन बनाए थे. ऐसे में सुई नॉर्दर्न को जीत के लिए 40 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन पाकिस्तान टीवी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 40 रन को डिफेंड करते हुए सुई नॉर्दर्न को 37 रनों पर ही समेट दिया. इससे पहले प्रथम श्रेणी मैच में ये कारनामा किसी टीम ने नहीं किया था.

---विज्ञापन---

अली उस्मान और अमाद बट ने निभाया अहम किरदार प्ले

पाकिस्तान टीवी की ओर से दूसरी पारी में अली उस्मान और अमाद बट ने शानदार गेंदबाजी की. अमाद बट ने 10 ओवर में 28 रन खर्च कर 1 विकेट लिए, जबकि अली उस्मान ने 6 विकेट लिए थे. उन्होंने 9.4 ओवर में 9 रन खर्च कर किए थे, जिसमें 5 मेंडन ओवर शामिल थे

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!

First published on: Jan 17, 2026 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.