Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 14 साल का एक लड़का भी इस लीग में कभी खेलता हुआ नजर आएगा। 13 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में डेब्यू भी यादगार रहा। आमतौर पर कोई प्लेयर डेब्यू करने मैदान पर उतरता है, तो वह डरा और सहमा हुआ होता है। हालांकि, वैभव की कहानी अलग रही और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही जोरदार सिक्स के साथ की।
वैभव के बल्ले से पहली गेंद पर निकला यह सिक्स बताने के लिए काफी था कि बिहार का लाल इस मंच पर डरने नहीं, बल्कि गेंदबाजों के मन में अपने नाम का खौफ बैठाने आया है। सच्चाई मगर यह भी है कि 14 साल के इस लड़के ने यहां तक पहुंचने के लिए त्याग भी बहुत किए हैं। वैभव मटन प्रेमी हैं और उनको पिज्जा खाने का भी बहुत शौक है, लेकिन क्रिकेट करियर बनाने के लिए वैभव ने अपनी दोनों ही पसंदीदा चीज का त्याग कर दिया।
मटन-पिज्जा वैभव की डाइट से गायब
वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मटन नहीं खाना है उसको, ऐसी हिदायत दी गई है। पिज्जा उसकी डाइट से हटा दिया गया है। वैभव को चिकन और मटन बहुत पसंद है। वह अभी बच्चा है और इस वजह से उसे पिज्जा बहुत पसंद है। हालांकि, अब वह पिज्जा नहीं खाता है। हम जब उसको मटन दिया करते थे, तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि वह कितना है वो सारा खत्म कर देता था। इसी वजह से वह थोड़ा गोलमटोल है। वो काफी लंबा खेलेगा। हमने देखा उसने किस तरह से पारी का आगाज किया और मैं आपसे वादा करता हूं कि वह आने वाले मैचों में लंबी पारियां खेलेगा।”
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
---विज्ञापन---Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
युवराज-लारा वाली बात
कोच मनीष के अनुसार, वैभव के अंदर युवराज वाला एग्रेशन मौजूद है। उन्होंने कहा, “वैभव एक निडर बैटर है। उसने कई बार कहा है कि वह ब्रायन लारा का फैन है। हालांकि, वैभव युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिक्स है। उनका एग्रेशन युवराज की तरह है।” वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 2 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए। वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शानदार सिक्स लगाया।