---विज्ञापन---

खेल

Year Ender 2025: झगड़े-जुर्माने और जज्बात, जब मैदान बना अखाड़ा, IPL 2025 के 10 सबसे बड़े विवाद

10 most controversial moments of IPl 2025: आईपीएल 2025 कई मायनों में यादगार रहा. इस सीजन खिलाड़ियों के बीच गर्मा गरमी के अलावा अंपायर्स के फैसलों पर भी सवाल उठे. इसके अलावा गेंदबाज पर गेंद से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा. आइए एक नजर आईपीएल 2025 में 10 विवादित क्षण पर डालते हैं.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 18, 2025 15:31
अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच तीखी बहस
अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच तीखी बहस

10 most controversial moments of IPl 2025: आईपीएल 2025 को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि आरसीबी ने 18 सालों का सूखा खत्म करते हुए अपना पहला खिताब जीता था. रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया और अपना पहला खिताब जीता. आरसीबी के अलावा आईपीएल 2025 में कई विवाद और लड़ाई झगड़े हुए, जिसे फैंस भूला नहीं सकते हैं. यहां हम आईपीएल के 10 विवादित क्षण का जिक्र करने वाले हैं.

दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच मैदान पर बहस

एसआरएच और एलएसजी के बीच खेले गए मुकाबले में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद जश्न मनाया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए थे. फिर अंपायर ने बीच बचाव किया और मामले को शांत किया. हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस बहस को भुला दिया और आपस में बातचीत करते हुए नजर आए.

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह का आईपीएल 2025 में विवादित बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2025 में एसआरएच बनाम राजस्थान मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर विवादित बयान दिया और उन्हें काली टैक्सी तक कह दिया था. इसके बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग भी उठी थी.

खलील अहमद पर लगा गेंद से छेड़खानी का आरोप

आईपीएल 2025 के दौरान खलील अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हुआ था, जिसमें उनपर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. सोशल मीडिया पर उन्हें बैन करने की भी मांग उठी. लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों ने उनपर कार्रवाई नहीं की.

---विज्ञापन---

अजिंक्य रहाणे के बड़े बयान से मची थी सनसनी

आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिन-अनुकूल ईडन गार्डन्स पिच की आलोचना करते हुए दावा किया कि इसे घरेलू टीम के फायदे के लिए बनाया गया था. इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ और टीम पर पिच से छेड़खानी का भी आरोप लगा.

राजस्थन रॉयल्स पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप

आईपीएल 2025 के दौरान ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के आंतरिक विवादों के चलते मई की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. हालांकि उस समय एसोसिएशन में सत्ता संघर्ष चल रहा था, जिसमें अधिकारियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे.

ईशान किशन का अजीबोगरीब आउट होना

आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल को एसआरअच बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ईशान किशन को लगा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई और विकेटकीपर ने कैच पकड़ लिया. हालांकि बाद में कैमरे पर दिखाई दिया कि गेंद और उनके बल्ले से कोई संपर्क नहीं था. इसके बाद कई सवाल उठे थे.

दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन

एलएसजी के फिरकी गेंदबाज अंपायर की चेतावनी और जुर्माने के बाद भी नोटबुक सेलिब्रेशन करते रहे. इस तरह उनपर 5,62,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सुनील गावस्कर ने भी इस खिलाड़ी की आलोचना की थी.

स्टेडियम में मारपीट

सीएसके और आरसीबी के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस के बीच मारपीट हुई. दो फैंस का गुट आपस में मारपीट करता हुआ दिखाई दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

विवादित नो बॉल फैसला

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में जीशान अंसारी ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज रियान रिकेल्टन को सातवें ओवर में कैच आउट करवाया. लेकिन बाद में इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया. इसके बाद केकेआर के भी फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चिंचा व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के बीच हुई तीखी नोकझोंक, साथी प्लेयर्स को करना पड़ा बीच-बचाव! वीडियो वायरल

अंपायर के फैसले पर सवाल

मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर ने ईशान किशन को आउट करार दिया था. जबकि गेंद उनके बल्ले से बिना टच किए हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. इसके बाद मुंबई इंडियंस के प्रति कथित पक्षपात करने का आरोप अंपायर्स पर लगा था.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए…’ 3 बोरी गेंहू बेचकर मैच देखने पहुंचे फैन, कोहरे ने तोड़ दिया दिल

First published on: Dec 18, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.