---विज्ञापन---

AI को लेकर इतना भय क्यों?

AI Technology को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। एआई के फायदे व नुकसानों को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। एआई टेक्नोलॉजी को ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल एलन ट्यूरिंग ने तो यहां तक कह दिया है कि एआई का अविष्कार करना उनसे हुई सबसे बड़ी गलती है। हाल ही इसी प्रकार की […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 22, 2023 18:51
Share :
Science News, Science news hindi, AI, Artificial intelligence
Image Credit: Pixabay

AI Technology को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। एआई के फायदे व नुकसानों को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। एआई टेक्नोलॉजी को ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल एलन ट्यूरिंग ने तो यहां तक कह दिया है कि एआई का अविष्कार करना उनसे हुई सबसे बड़ी गलती है। हाल ही इसी प्रकार की आशंकाएं जाहिर करते हुए एआई के वैज्ञानिक ज्योफ्री हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया। इस लेख में एआई टेक्नोलॉजी के उन पहलुओं पर चर्चा करेंगे जो मानवता के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इस तकनीक का सबसे बड़ा असर पढ़े लिखे वर्ग पर पड़ेगा। यह तकनीक भविष्य में अपना प्रभाव किस छोड़ेगी अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि यह पत्रकारों, लेखकों, साहित्यकारों, कंटेट लेखकों, वकीलों, डॉक्टरों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, अर्थिक जानकारों, अध्यापकों, वीडियों एडिटरों के काम को छीनने के लिए तत्पर दिखायी दे रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AI के चलते खत्म हो सकती हैं 30 करोड़ नौकरियां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनेगी सबसे बड़ा खतरा

अभी तो एआई तकनीक की शुरूआत है, समय के साथ यह तकनीक परिपक्व होगी, इसकी कुशलता मानव के मुकाबले कहीं अधिक होगी। एआई तकनीक की इन्हीं विशेषताओं ने खतरों की आशंकाओं को जन्म दिया है। तकनीकी विशेषज्ञ एआई के नियमन की बता करने लगे हैं।

---विज्ञापन---

सिर्फ नौकरी ही नहीं, AI के साथ जुड़े हैं कई अन्य खतरे भी

AI के जरिए बनाई गई Deep Fake videos यानी किसी चेहरे का इस्तेमाल करके बनाई गई नकली वीडियोज ने भी इस तकनीक प्रति आशंकाएं पैदा कर दी हैं। एआई से बनी डिप फेक वीडियोज के जरिए किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचायी जा सकती है। इंटरनेट की दुनिया में उसे तेजी से वायरल किया जा सकता है। किसी राजनेता का डिप फेक वीडियो बनाकर उसके चरित्र का हनन करने के साथ देशों की राजनीतिक व्यवस्था को भी प्रभावित किया जा सकता है। डिप फेक वीडियोज के जरिए किसी महिला या पुरूष को ब्लैकमेल भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: NASA ने बनाया सांप जैसा रोबोट, जरूरत पड़ने पर बदल सकेगा खुद की बॉडी और शेप

एआई तकनीक के ये ऐसे खतरे हैं, जिन्हें सोचने मात्र से व्यक्ति भयभीत हो सकता है। एआई तकनीक के विकास के साथ नैतिकता और कानून के मुद्दे भी अहम हो जाते हैं। तकनीक विकास आवश्यक है, लेकिन उसके नकारात्मक परिणामों पर प्रभावी अंकुश भी जरूरी है।

– डॉ. आशीष कुमार
(लेखक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज (ISOMES) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं)

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 22, 2023 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें